तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

रांची :  तुपुदाना ओपी क्षेत्र के सिलादोन से पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में अर्जुन शर्मा उर्फ शेरा, अभिमन्यु कुमार सिंह उर्फ चंदन सिंह और राजेश कुमार सिंह शामिल है। इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, मैगज़ीन के साथ तीन गोली, एक कार, एक बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। 

पिस्टल पर मेड इन इटली लिखा हुआ है। हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सोमवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर तीनों अपराधियों को पकड़ा। हालांकि गिरोह के तीन अन्य सदस्य मौके से भागने में सफल रहे। इनमें विक्की बोकडे उर्फ विक्की खान, आफताब आलम और जाहिर अंसारी शामिल है। पुलिस तीनों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार अपराधी को पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें कई मामलों में तीनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

गिरोह का मास्टरमाइंड अर्जुन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पूर्व में भी अब तक दो बार अफीम तस्करों को लूट चुके हैं। इस बार भी गिरोह के लोगों को लूटने पहुंचा था कि पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ लिया।

This post has already been read 7035 times!

Sharing this

Related posts