गिरफ्तार अपराधियों में मोसीम अंसारी, सचिन एक्का और रवि सोनी शामिल
रांची । राजधानी रांची की लोअर बाजार थाना पुलिस ने महिलाओं से सोने की चेन, मोबाइल फोन छिनतई करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक सोनार को भी पकड़ा गया है। गिरफ्तार लोगों में मोसीम अंसारी, सचिन एक्का और सोनार रवि सोनी शामिल हैं। इनके पास से सोने की चेन और गलाया हुआ 10 ग्राम सोना बरामद किया गया है।
एसएसपी अनीश गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि 25 जून को लोअर बाजार थाना क्षेत्र के खादगढ़ा बस स्टैंड के समीप बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक महिला से सोने की चेन छीन ली थी। घटना के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया।
एसएसपी ने बताया कि दोनों ने पूछताछ में बताया कि सोने की चेन को आधा-आधा दोनों ने बांट लिया था। सचिन ने अपने हिस्से की चेन को लोअर बाजार के नाजिर अली लेन स्थित नंदिनी जेवर दुकान को बेच दिया था। दुकान के संचालक ने सोने की चेन को गला दिया था। छीनी गई दो सोने की चेन पुलिस ने बरामद कर ली है। दोनों अपराधियों ने रांची में मोबाइल फोन छिनतई की घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। दोनों से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
This post has already been read 6472 times!