बॉलीवुड के इस परफेक्ट कपल ने रेड कार्पेट पर मैचिंग ड्रेस में जीता सबका दिल

मुंबई। शाहरुख खान और गौरी खान बी-टाउन की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ी हैं और हर बार यह कपल स्टाइलिश लुक से अपने फैंस को दीवाना बनाता हैं। किंग खान और गौरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे परफेक्ट कपल है, जो अपनी फैशन सेंस और स्‍टाइलिश आउटफिट के जरिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। शाहरुख खान और गौरी खान की लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शाहरुख और गौरी को हाल में एक इवेंट में देखा गया था जो वोग और न्याका की द पावर लिस्ट 2019 द्वारा आयोजित किया गया था। रॉयल कपल शाहरुख-गौरी ने मैचिंग आउटफिट में सबका दिल जीत लिया। शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे पॉवरफुल जोड़ी में से एक मानी जाती हैं। किंग खान ने ब्लैक कलर के कोट-पैंट में काफी स्टाइलिश नजर आ रहे थे, वहीं गौरी ने ब्लैक कलर का खूबसूरत गाउन पहना था। इस इवेंट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख अपनी पत्नी गौरी का ड्रेस ठीक करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर शाहरुख के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। शाहरुख खान अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में कैमियो करते नजर आएंगे। शाहरुख ने हाल में फिल्म का एक सीन शूट किया है। शाहरुख खान को आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे।

This post has already been read 5763 times!

Sharing this

Related posts