इन दिनों हॉलीवुड फिल्म ‘टेनेट’ में बिज़ी हैं बॉबी गर्ल, वायरल हुई फोटो

बॉलीवुड की बीते दिनों की हॉट एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली डिंपल कपाड़िया इन दिनों हॉलीवुड फिल्म ‘टेनेट’ की शूटिंग में बिज़ी हैं। फिल्म के सेट से एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वे हॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर क्रिस्टोफर नोलन के साथ नज़र आ रही हैं।  व्हाइट ड्रेस में डिंपल काफी वे काफी उम्रदराज लग रही हैं।  फिल्म की शूटिंग सात अलग-अलग देशों में होगी । सितंबर में फिल्म के कुछ सीन मुंबई में शूट किए जाएंगे। फिल्म को वॉर्नर ब्रदर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसे 17 जुलाई 2020 को रिलीज किया जाएगा। टेनेट में डिंपल कपाड़िया के अलावा आरोन टेलर जॉनसन, केनेथ  ब्रेनेग, क्लीमेंस पोइसी, माइकल केन, जॉन डेविड वॉशिंगटन, एलिजोथ डेबिकी और रॉबर्ट पेटिंसन अहम किरदारों में नज़र आएंगे। क्रिस्टोफर नोलन ‘डनकर्क’, ‘इंटर्सटेलर’ और ‘द डार्क नाइट’ जैसी फिल्में बना चुके हैं। डिंपल कपाड़िया बॉलीवुड फिल्म ‘दबंग 3′ में नैनी देवी के किरदार में दोबारा दिखेंगी। इससे पहले वे 2015 में फिल्म ‘वेल्कम बैक’ में नजर आई थीं। डिंपल ने साल 1973 में बॉलीवुड फिल्म ‘बॉबी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। डिंपल कपाड़िया ने मात्र 16 साल की उम्र में स्टारडम हासिल कर लिया था। राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार तक उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए थे। राजेश खन्ना ने 1973 में खुद से 15 साल छोटी डिंपल कपाड़िया से शादी की थी।

This post has already been read 6367 times!

Sharing this

Related posts