कर्नाटक पर कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट से झटका


सुप्रीम कोर्ट ने इस्तीफा देनेवाले विधायकों को आज ही शाम छह बजे स्पीकर के सामने पेश होने और स्पीकर को तुरंत फैसला लेने को कहा, कल फिर होगी सुनवाई  

नई दिल्ली। कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के दस बागी विधायकों को आज शाम 6 बने विधानसभा के स्पीकर के सामने पेश होने का निर्देश दिया। कोर्ट ने स्पीकर से कहा कि विधायकों के इस्तीफे को लेकर आज ही फैसला लें। कोर्ट ने कर्नाटक के डीजीपी से कहा कि वो विधायकों को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराएं। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट कल यानि 12 जुलाई को फिर सुनवाई करेगा।सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने विधायकों के वकील मुकुल रोहतगी से कहा कि आप इस्तीफा देना चाहते हैं? तब रोहतगी ने कहा कि हां, लेकिन आश्चर्य है कि स्पीकर स्वीकार नहीं कर रहे हैं। तब चीफ जस्टिस ने कहा कि आप भाग्यशाली हैं।पिछले 10 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट कर्नाटक के कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई करने को तैयार हो गया था। याचिका में कहा गया है कि स्पीकर वर्तमान कांग्रेस-जेडीएस सरकार के समर्थन की वजह से उनके इस्तीफे जान-बूझकर स्वीकार नहीं कर रहे हैं। याचिका में कहा गया है कि वर्तमान सरकार अपना बहुमत खो चुकी है। इसलिए स्पीकर उसे बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

This post has already been read 7034 times!

Sharing this

Related posts