मुंबई। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुलने के बावजूद भारी गिरावट में चला गया। हालांकि सेंसेक्स इस गिरावट से उबरने की कोशिश में दिखाई दे रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 31 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 173.25 अंक की उछाल के साथ 37,755.16 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 29.75 अंक ऊपर 11,139.40 अंक के साथ कारोबार शुरु की। बाजार खुलते ही बाजार में बिकवाली हावी हो गई और आधे घंटे के भीतर सेंसेक्स में लगभग 270 अंकों की गिरावट दर्ज हो गई। फिलहाल सेंसेक्स 37,424.70 अंक पर नजर आ रहा है। इसमें -157.21 अंक या -0.42 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी भी -39.50 अंक या -0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,070.15 अंक पर लाल नजर आ रहा है।
एशियाई बाजार में कमजोरी
एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी में बढ़ोतरी देखी गई है। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 228.02 अंक की गिरावट के साथ 20456.80 अंक पर नजर आ रहा है, वहीं हैंग सेंग सूचकांक 421.23 अंक फिसला है। इसके अलावा स्ट्रैट्स टाइम्स भी 22.16 अंक, ताइवान सूचकांक 83.80 अंक, कोस्पी 14.62 अंक और शंघाई कम्पोजिट 20.98 अंक की मामूली गिरावट में नजर आ रहे हैं। बॉन्ड यील्ड में आई गिरावट से अमेरिकी बाजार करीब 1.5 फीसदी लुढ़ककर बंद हुए थे। अमेरिका का डाओ जोन्स इंडेक्स 389.73 अंक फिसलकर 26000 अंक के नीचे चला गया था। नैस्डेक इंडेक्स भी 95.73 अंक फिसला है। बॉन्ड यील्ड भी साल 2016 के निचले स्तर पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा अमेरिकन बैंकिंग कंपनियों के शेयर्स भी 2 फीसदी तक लुढ़के थे। यूरोपीय शेयर बाजार का डीएएक्स इंडेक्स 14.12 अंक फिसलकर 11679.68 अंक पर नजर आ रहा है।
रिलायंस के शेयर्स बढ़े
अब तक के कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर रिलायंस के शेयरों में 11.28 फीसदी की तेजी दर्ज हो चुकी है। इसके अलावा गॉडफ्रे फिलिप्स +20.00 फीसदी, नेटवर्क 18 मीडिया +18.11 फीसदी, जय कॉर्प +13.05 फीसदी और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस भी +11.79 फीसदी उछल चुका है। सेंसेक्स पर सन फॉर्मा 3.41 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.42 फीसदी, बजाज ऑटो 0.85 फीसदी की उछाल हासिल कर चुके हैं। सेंसेक्स पर मदरसुमी -8.66 फीसदी, डिवीज लैब -6.96 फीसदी, भेल -6.85 फीसदी और ग्रेफाईट -6.22 फीसदी की भारी गिरावट में चले गए हैं। इन्फी में भी -2.85 फीसदी, एनटीपीसी में -3.01 फीसदी, मारुति में -3.13 फीसदी, एमएनएम में -3.97 फीसदी और भारती एयरटेल में -5.95 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई है।
भारती एयरटेल फिसला
निफ्टी पर इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, रिलायंस, बीपीसीएल, जी लिमिटेड, गेल के शेयर टॉप गेनर्स थे, जबकि एनटीपीसी 3.17 फीसदी, भारती एयरटेल 5.99 फीसदी, ब्रिटानिया 2.57 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.98 फीसदी, इन्फी 2.78 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.55 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 2.37 फीसदी, एल एंड टी 2.01 फीसदी और मारुति के शेयर 3.10 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स थे। निफ्टी पर 15 कंपनियों के शेयर्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 35 कंपनियां लाल निशान में ट्रेंड कर रही हैं।
This post has already been read 7267 times!