रांची। राज्य सरकार ने पांच आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इसे लेकर सोमवार को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। पलामू के एपी अजय लिंडा को जैप-8 समादेष्टा, लेस्लीगंज पलामू और समादेष्टा आइआरबी-10 का प्रभार सौंपा गया है।
जामताड़ा के एसपी अंशुमन कुमार अपने कार्यों के अतिरिक्त समादेष्टा आईआरबी-1 जामताड़ा के प्रभार में रहेंगे। जैप-6 जमशेदपुर की समादेष्टा निधि द्विवेदी को आईआरबी-2 चाईबासा कैंप मुसाबनी की समादेष्टा का प्रभार सौंपा गया है। धनबाद के ग्रामीण एसपी अमन कुमार समादेष्टा जैप-3 गोविंदपुर का अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। जेएपीटीसी पद्मा के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा को झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग के वरीय उप निदेशक का प्रभार सौंपा गया है।
This post has already been read 6975 times!