मुंबई। अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में 11 पैसे गिरकर 71.73 रुपये प्रति डालर पर कमजोर रहा। कारोबारियों के मुताबिक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। विदेशी मुद्रा डीलरों का कहना है कि रुपया सीमित दायरे में रहा। निवेशकों को जीडीपी आंकड़ों की प्रतीक्षा के साथ ही अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर स्थिति स्पष्ट होने की भी प्रतीक्षा है। अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 71.63 रुपये पर खुलने के बाद अमेरिकी डालर के समक्ष 71.73 रुपये प्रति डालर तक गिर गया। रुपया इस स्तर पर पिछले दिन के मुकाबले 11 पैसे नीचे रहा। बृहस्पतिवार को डालर के मुकाबले रुपया 71.62 पर बंद हुआ था।
This post has already been read 6055 times!