बेंगलुरु। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि एग्जिट पोल के नतीजों को भाजपा की जीत के अनुसार डिजाइन किया गया है लेकिन वास्तविक परिणामों में भाजपा चुनाव हार जाएगी।
सदाशिवनगर स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने दावा करते हुए कि पार्टी को एग्जिट पोल में 300-400 सीटें मिलने पर भाजपा खुद को सांत्वना दे रही है। इसबार के एग्जिट पोल पूरी तरह से गलत हैं, खासतौर पर कर्नाटक को लेकर किए गए पूर्वानुमान। इसमें कोई संदेह नहीं कि जेडीएस- कांग्रेस को एक्जिट पोल के अनुमानों से कहीं ज्यादा सीटें मिलेंगी। उन्होंने ईवीएम के उपयोग पर असंतोष जताते हुए कहा कि हमने ईवीएम के हैक होने और उसमें हेरफेर होने के उदाहरण देखे हैं। ऐसे में चुनाव बैलेट पेपर से ही कराये जाने चाहिए। हमने चुनाव आयोग से भी यही अनुरोध किया था लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
This post has already been read 8581 times!