राष्ट्रपति मंगलवार को विजिटर पुरस्कार प्रदान करेंगे

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में कुलाध्यक्ष (विजिटर) पुरस्कार-2019 प्रदान करेंगे।

राष्ट्रपति सचिवालय ने रविवार को बताया कि 17 दिसम्बर को राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, आईआईएसईआर और भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलुरु के निदेशकों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 

जवाहरल लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू),  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), जामिया मिल्लिया इस्लामिया और दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) सहित देशभर में स्थित  उच्च शिक्षा के 49 संस्थानों के प्रमुखों के अलावा, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री संजय धोत्रे, संबंधित विभागों के सचिव, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष डीपी सिंह और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल डी. सहस्रबुद्धे भी सम्मेलन में भाग लेंगे।

This post has already been read 6522 times!

Sharing this

Related posts