मुंबई। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा फिल्म द स्काय इज पिंक से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने जा रही है. प्रियंका इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है और इसी बीच फिल्म का गाना ‘पिंक गुलाबी स्काय’ रिलीज कर दिया गया है. गाने का वीडियो जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है गाने के बोल लिखे हैं गुलजार ने और इसे गाया है शाश्वत सिंह और जोनिता गांधी ने. गाने के वीडियो में प्रियंका चोपड़ा फरहान अख्तर के साथ डिस्को करती नजर आ रही हैं. उनके साथ जायरा वसीम और रोहित सराफ भी हैं. गाने को पार्टी नंबर कहना गलत होगा लेकिन इतना कहा जा सकता है कि गाना सुनने के लिहाज से मजेदार है और वीडियो के साथ अच्छा लगता है. गाने को यूट्यूब पर बहुत अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है. बात करें सोशल मीडिया रिएक्शन की तो गाने पर आने वाले रिएक्शन पॉजिटिव हैं. शोनाली बोस के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज से पहले लगता है कि प्रियंका चिल मूड में हैं और अपना वक्त जमकर एन्जॉय कर रही हैं. प्रियंका गुजरात में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची हुई थीं जहां पर अहमदाबाद में उन्होंने अपने को-स्टार्स के साथ डांडिया खेला. रोहित सराफ के साथ डांडिया खेलने के दौरान की उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर इसका रिएक्शन काफी अच्छा है. प्रियंका पिछले काफी वक्त से अपने वर्क कमिटमेंट्स में बिजी हैं. उन्हें अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए शायद की वक्त मिलेगा. वह अपनी फिल्म का प्रमोशन मुंबई में कर चुकी हैं और अब वह गुजरात में अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. प्रियंका द कपिल शर्मा शो में भी द स्काइ इज पिंक का प्रमोशन करती नजर आ चुकी हैं.
This post has already been read 6167 times!