‘पल पल दिल के पास’ का पार्टी सांग है ‘इश्क छलिया..’

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल और सहर बाम्बा की फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ का नया गाना ‘इश्क छलिया..’ रिलीज हो गया है। ‘इश्क छलिया..’ पार्टी सांग है। इस गाने के बोल पंजाबी है। ‘इश्क छलिया..’ गाने को सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने मिलकर गाया है, जबकि गाने को कंपोज भी सचेत और परंपरा ने ही किया है। वहीं इसके लिरिक्स सिद्धार्थ और गरीमा ने लिखे हैं।
सनी देओल ने ट्वीट किया-‘गाना ‘इश्क छलिया..’ आपको डांस फ्लोर पर ले जाता है! इस गाने पर आप थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे। फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ का अपबीट गाना भी अब आ गया है!’।

सनी देओल ने ट्विटर पर सांग रिलीज करने से पहले एक पोस्टर शेयर किया गया था। इसमें ‘इश्क छलिया..’ की रिलीज डेट की जानकारी दी गई थी। करण देओल और सहर बाम्बा की डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ 20 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म से सनी देओल के बेटे करण देओल और सहर बांबा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन सनी देओल ने किया है। करण देओल की फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज हुआ था। फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ का ट्रेलर काफी शानदार था। ट्रेलर में बर्फीली वादियों के बीच करण और सहर की रोमांटिक केमेस्ट्री देखी जा सकती है। करण देओल की आवाज और चेहरा सनी देओल जैसा लग रहा है। फिल्म में करण और सहर की प्रेम कहानी को दिखाया गया है। करण किसी पहाड़ी इलाके में एडवेंचर स्पोर्ट्स करवाता है। करण की देखरेख में सहर एडवेंचर स्पोर्ट्स करती है। फिल्म एक्टर धर्मेंद्र ने अपने पोते करण देओल की फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ का ट्रेलर को शेयर किया था। धर्मेंद्र ने ट्वीट किया था-‘हर दौर अपने प्यार की कहानी खुद लिखता है। यह इस दौर की कहानी है !’देओल फैमिली की तीसरी पीढ़ी  फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से डेब्यू करने जा रही है। 5 अगस्त को फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। सनी देओल ने कहा था कि इसी दिन मेरी पहली फिल्म ‘बेताब’ रिलीज हुई थी। फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ को सनी देओल ने डायरेक्ट किया है। जी स्टूडियोज और सनी साउंड प्राइवेट लिमिटेड फिल्म के निर्माता हैं। यह फिल्म 20 सितंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। धर्मेंद्र की 1973 में आई सुपर हिट फिल्म ब्लैकमेल के बहुत ही मशहूर गाने पर इस फिल्म का नाम रखा गया है।

This post has already been read 7651 times!

Sharing this

Related posts