रांची । कांग्रेस के स्टार प्रचारक व पूर्व सांसद तारिक अनवर ने कहा कि झारखंड से पुराना रिश्ता रहा है। आज से 19 वर्ष पूर्व जिन उद्देश्यों के लिए झारखंड राज्य का गठन हुआ, वह आज भी पूरा नहीं हो पाना चिंता का विषय है।
अनवर पार्टी कार्यालय में गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि झारखंड को इतने दिनों में आगे बढ़ना चाहिए लेकिन हम पीछे जा रहे हैं। प्राकृतिक संपदा अगर किसी राज्य में है तो वह झारखंड है और इन्हीं संसाधनों के चलते उम्मीद थी कि झारखंड संपन्न होगा, यहां के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। लेकिन दुखद है कि इन उम्मीदों पर पानी फिर गया।
उन्होंने कहा कि किसानों की आत्महत्या की खबर गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश से सुनते थे लेकिन अब झारखंड में भी काफी संख्या में आर्थिक तंगी की वजह से किसानों ने आत्महत्या की। जिस राज्य में आज भी लोग भूख से मर रहे हैं, उसे हम कैसे विकसित राज्य समझें? उन्होंने कहा कि जिस डबल इंजन सरकार का भाजपा ढिंढोरा पीट रही है, उसकी सत्यता यही है कि निवेश और विकास में नीति आयोग ने 17 राज्यों में झारखंड को 17वें स्थान पर रखा है। राज्य में हर पांचवां नौजवान बेरोजगार है। हम नौजवानों को स्वालंबी देखना चाहते हैं लेकिन लाखों की संख्या में रिक्त पड़े सरकारी पदों के लिए रघुवर सरकार ने नियुक्ति की कोई प्रक्रिया नहीं की। यह सरकार की उदासीनता है तभी तो जेपीएससी के पिछले पांच वर्षों में एक भी परीक्षाएं संपन्न नहीं हो सकी। झारखंड के मतदाता हमें सहयोग दें, हमारी सरकार आने के छह महीनें के भीतर सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति करेगी।
तारिक अनवर ने कहा कि हम राज्य की जनता से महागठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देने का अपील करते हैं ताकि पिछली सरकार के परिवर्तन को लेकर जो बयार चल रही है वह मजबूत हो और महागठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाये। प्रेस कांफ्रेस में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जरिता लैफ्तलोंग, प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, राजेश गुप्ता और सह कार्यालय प्रभारी विनोद सिंह उपस्थित थे।
This post has already been read 7363 times!