धनबाद। धनबाद नगर निगम के द्वारा सिंदरी अंचल के 13 दुकानदारों को बकाया राशि के विरुद्ध नोटिस जारी किया है । इनमें सिंदरी अंचल में स्थित दुकान नंबर 25 और 26 के नसीमुद्दीन, दुकान नंबर 34 के द्रौपदी देवी , दुकान नंबर 56 के लिए आरसी बाड्रा , दुकान नंबर 90 के मंजू देवी , 91 के करम चंद्र प्रसाद , 136 की चिंता देवी , 161 और 162 के बालेश्वर सिंह यादव , 19 के मो इमानन , 3 के कर्म चंद्र प्रसाद , 18 के हरिबंधु दुष्टि और दुकान संख्या दो के आलोका मंडल शामिल है । इनमें से कई दुकानदारों का किराया वर्ष 1995 से बकाया है । लंबे अवधि से किराया बकाया होने पर टैक्स कलेक्टर ने इनकी शिकायत निगम में की है । उनका कहना है कि इन दुकानों पर बकाया राशि की मांग करने जाने पर उनसे दुर्व्यवहार भी किया जाता है।
This post has already been read 6097 times!