रांची। लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड समेत पूरे देश में लागू आदर्श आचार संहिता रविवार से समाप्त हो गई।भारत निर्वाचन आयोग के सचिव अजय कुमार ने केंद्रीय कैबिनेट सचिव, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव एवं सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है। पत्र में कहा गया है कि लोकसभा और आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उड़ीसा तथा सिक्किम विधानसभा समेत कई उपचुनाव संपन्न हो गये हैं। इसलिए आदर्श आचार संहिता समाप्त की जाती है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी और इसके साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी।
This post has already been read 8052 times!