मॉब लिंचिंग का दुख मुझे भी,लेकिन पूरे झारखंड को दोषी ठहराना कैसे सही- पीएम मोदी

दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए कहा कि देश ने स्थिरता पर बल दिया है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस हारी तो क्या देश हार गया। हमारी आलोचना हो सकती है, वह स्वीकार्य है लेकिन मतदाताओँ का इस प्रकार का अपमान बहुत पीड़ा देता है। हमारे देश का किसान बिकाऊ नहीं है। कांग्रेस की कुछ न कुछ दिक्कत है। विजय भी नहीं पचा पाते है और पराजय को भी स्वीकार नहीं कर पाते।

प्रधानमंत्री ने कहा कि1952 से लेकर आजतक चुनाव में रिफॉर्म होते रहे हैं लेकिन आज इसे नकार देना गलत है, कम से कम चर्चा तो होनी चाहिए। जबतक ‘एक देश एक चुनाव’ पर चर्चा चल रही है, उससे पहले देश में एक ‘मतदाता सूची’ पर विचार होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि राजीव गांधी ने असम समझौते में एनआरसी स्वीकार किया था, आप इसका भी क्रेडिट लीजिए। हम एनआरसी लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड को मॉब लिंचिंग का अड्डा बताया गया, युवक की हत्‍या का दुख हम सबको है, मुझे भी है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। पर क्‍या झारखंड को लिंचिंग फैक्‍ट्री कहना शोभा देता है। हिंसा की घटना कहीं हो हमारा एक ही पैमाना होना चाहिए। हिंसा पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और भी जगह हम पॉलिटिकर स्कोर कर सकते हैं।

This post has already been read 8124 times!

Sharing this

Related posts