तीन दिन के कारोबार में 232 अंक फिसला बाजार

मुंबई । इस कारोबारी सप्ताह में केवल तीन दिन तक ही ट्रेडिंग हो पाई। अगस्त माह के दूसरे कारोबारी सप्ताह(12 से 16 अगस्त ) की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान शेयर बाजार में भारी उठा-पटक देखी गई। सप्ताह के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 231.58 अंक यानी 0.62 प्रतिशत तक की कमजोरी देखी गई। तीन दिन के कारोबार में बाजार पूंजीकरण में लगभग 0.95 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है। बीएसई और एनएसई पर अधिकांश सूचकांकों में सुस्ती दिखाई दी। मंगलवार को शेयर बाजार ने एक ही दिन में उच्च स्तर बनाने के बाद निम्न स्तर भी बनाया। 

तीन दिन में 232 अंक लुढ़का

बीएसई में दो दिन तक कोई कारोबार नहीं हो पाया। 12 अगस्त को ईद-उल-अजहा (बकरीद) और 15 अगस्त को (स्वतंत्रता दिवस) के उपलक्ष्य में शेयर बाजार में ट्रेडिंग बंद रही, जिससे महज तीन दिन ही कामकाज हुआ। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स विगत सप्ताह 37,581.91 अंकों पर बंद हुआ था। इस शुक्रवार को सेंसेक्स 37,350.33 अंकों पर बंद हुआ। मंगलवार (13 अगस्त) को एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 37,755.16 अंकों पर खुला और एक ही दिन में शेयर बाजार ने 37,755.16 अंकों का उच्च स्तर बनाया और उसी दिन 36,888.49 अंकों का निम्न स्तर तक लुढ़का था।  

रिलायंस के शेयरों में 9 प्रतिशत की उछाल

इस कारोबारी सप्ताह के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में सर्वाधिक बढ़ने वाली 5 कंपनियां रिलांयस(9.03 प्रतिशत), पॉवर ग्रीड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया(4.36 प्रतिशत), एक्सिस बैंक (2.2 प्रतिशत), वेदांता (1.91 प्रतिशत) और हीरो मोटोकॉर्प (1.76 प्रतिशत) रहीं। इसके अलावा, समूह ए की कंपनियों में शामिल बालकृष्णा 19.23 प्रतिशत, सीएट 11.93 प्रतिशत, एमआरएफ 11.18 प्रतिशत, मार्कसन्स 9.61 प्रतिशत और आईडीएफसी9.01 प्रतिशत तक बढ़त बनाने में सफल रहीं। इसी तरह समूह बी कंपनिय़ों में आरकेडीएल 54.10 प्रतिशत, पायोनियर डिस्टि 53.65 प्रतिशत, जीटीएल 51.16 प्रतिशत, टीवीएस श्री चक्र 36.33 प्रतिशत और वीवी मेड लैब्स 30.32 प्रतिशत तक उछले हैं। 

एचडीएफसी में 5.39 प्रतिशत की फिसलन

इस कारोबारी सप्ताह के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सर्वाधिक घटनेवाली 5 कंपनियां एचडीएफसी (5.39 प्रतिशत), एनटीपीसी (5.05 प्रतिशत), टीसीएस (3.79 प्रतिशत), महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.42 प्रतिशत) और येस बैंक (3.34 प्रतिशत) रहीं। इसके अलावा ए समूह की कंपनियों में आरईसी लिमिटेड -51.76 प्रतिशत, आईएफसीआई -13.61 प्रतिशत, जेट एयरवेज -13.05 प्रतिशत, प्रेस्टिज -11.46 प्रतिशत और डेन नेटवर्क्स -10.77 प्रतिशत तक फिसली, जबकि समूह बी की कंपनियों में कौशल्या -32.31 प्रतिशत, गवनाउ -30.40 प्रतिशत, ओरिएन्टल -26.34 प्रतिशत, महामाया स्टील -22.58 प्रतिशत और स्टेम्पेड -22.56 प्रतिशत की गिरावट दर्ज कर चके हैं। 

This post has already been read 8692 times!

Sharing this

Related posts