न्यूयॉर्क। हॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री मर्लिन मुनरो का निधन अगस्त 1962 को बेहद ही रहस्यमयी स्थिति में हुआ था। हालांकि, दुनिया छोड़कर जाने से महीनों पहले मर्लिन ने लुक मैगजीन के लिए कनाडाई फोटोग्राफर डगलस किर्कलैंड के साथ एक फोटो सेशन कराया था। नवंबर की शाम को बेवर्ली हिल्स में ली गई ये दो तस्वीरें –जिनमें से एक में मर्लिन लेटी हुई हैं और ऊपर की ओर देख रही हैं और दूसरी में वह एक तकिए को कसकर पकड़े हुए हैं, मर्लिन की आखिरी प्रोफेशनल तस्वीरों में से हैं।
अब, ग्लोबल ऑक्शन हाउस क्रिस्टी अपनी अगली नीलामी में मर्लिन की इन दो तस्वीरों की पेशकश करने जा रही है। इसके साथ ही किर्कलैंड के 1959 के हैसलब्लेड 500सी कैमरे और उनके दो कार्ल जीस लेंस की भी नीलामी की जाएगी। इस ऑक्शन का आयोजन 29 अक्टूबर को होगा। मुनरो के अलावा किर्कलैंड ने कई और हस्तियों की तस्वीरें भी खींची हैं जिनमें अभिनेत्री ब्रिगेट बर्दो, आड्री हेपबर्न, सोफिया लॉरेन, कैथरीन डेन्यूव, गायिका डायना रॉस, संगीतकार बिली इडोल, कोको चैनल और पेंटर एंडी वारहोल शामिल हैं।
This post has already been read 6597 times!