कोकर व्यापार संघ ने आठ स्‍थानों पर राहगीरों के लिए लगाये अस्थायी प्याऊ

रांची : बुधवार को कोकर व्यापार संघ के तत्वावधान में 8 स्थानों के लिए 16 घड़ों के साथ अस्थायी प्याऊ कोकर क्षेत्र में लगाया गया. अस्थायी प्याऊ का उद्घाटन करते हुए पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश भल्ला ने कहा कि जल ही जीवन है, अस्थायी प्याऊ लगाने से राहगीरों को आसानी होगी. वहीं कोकर व्यापार संघ के अध्यक्ष विकास विजयवर्गीय ने कहा कि मानव जीवन का पहला स्रोत है जल. जल ही वो शक्ति है, जो इंसानों को ऊर्जा देती है. उन्होंने आगे जल की महत्ता बताते हुए कहा कि भीषण गर्मी में ठन्डे जल का प्याऊ लगाना पुण्य का कार्य है. गर्मी में प्यासे को पानी जरूर पिलाना चाहिए. अध्यक्ष विकास विजयवर्गीय ने बताया कि इस भीषण गर्मी में कोई पेयजल के लिए परेशान ना हो.

कोकर व्यापार संघ के तीनों पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश भल्ला, रतन अग्रवाल, तुषार विजयवर्गीय ने कहा कि जितना हो सके, उतना प्याऊ लगवाएं. कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव सुभाष अग्रवाल, संयोजक माणिक चंद्र ठाकुर, संरक्षक अनिल अग्रवाल, जयदेव धूत, अजय अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, ब्रह्मदेव सिंह, पवन सिंह, पिंटू, मनोज कुमार पोद्दार, विष्णु खंडेलवाल सहित अन्य मौजूद थे.

This post has already been read 6319 times!

Sharing this

Related posts