स्थानीय अग्रसेन भवन मे बुद्धिजीवीयो ने विभिन्न संगठनो के अध्यक्ष रहे ओमप्रकाश बजाज को श्रद्धांजलि अर्पित की, उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखकर प्रार्थना की गई ।चेंबर उपाध्यक्ष सह पार्षद प्रितम गाडिया ने समाज एवं चेंबर के लिए अपूरणीय क्षति बताया ।
मौके पर मुरलीधर पांडे, सतीश चंद्र पाठक, प्रीतम गाडीया, श्रवण अग्रवाल, मौसम ठाकुर, निखिल झा, सुनिल कुमार, प्रदीप कुमार, उपस्थिित।
This post has already been read 8309 times!