नई दिल्ली: बॉलीवुड में बायोपिक का दौर चल रहा है और इसी कड़ी में अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘सांड की आंख’ रिलीज होने जा रही है. फिल्म के पोस्टर और कास्ट पहले से ही खबरों में छाए हुए हैं. अब फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसके बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. अनुराग कश्यप की फिल्म ‘सांड की आंख’ में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर के अलावा ‘मुक्काबाज’ फेम विनीत सिंह भी नजर आने वाले हैं. वहीं फिल्म में प्रकाश झा भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं.
टीजर की शुरुआत ही बड़ी मजेदार डायलॉग से होती है कि दादी-नानी से आपने कहानियां तो बहुत सुनी होंगी लेकिन आज मैं आपको अपनी दादी की कहानी सुनाती हूं, प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर की. इसके बाद तापसी और भूमि को दिखाया जाता है जो देश की मशहूर शूटर दादियों के रोल में नजर आ रही हैं.
This post has already been read 7915 times!