खेल से बच्चों का शारीरिक और मस्तिष्क का विकास होता है: अमर चौधरी

रांची। रांची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी ने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक और मस्तिष्क का विकास होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ स्वस्थ रहने के लिए खेलना भी जरूरी है। चौधरी बुधवार को सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन की ओर से आयोजित डीएवी गांधीनगर में दस दिवसीय समर कैंप के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चों को तंदुरुस्त रहने के लिए स्वच्छ भोजन के साथ साथ खेलना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। ऐसे आयोजन से बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा सामने आएगी । ऐसे आयोजन करने के लिए उन्होंने आयोजन कर्ताओं की सराहना की। इस 10 दिवसीय समर कैम्प के मुख्य कोच गोविंद झा ने बताया कि खिलाड़ियो को बास्केट बॉल, कबड्डी, खो- खो,बैंडमिंटन, वुडबॉल, कैरम,चैस आदि खेलों का प्रशिक्षण दिया गया। इस समर कैम्प में विद्यर्थियों को हर खेल की बारीकियों के बारे में बताया गया। संस्था के आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि इस समर कैम्प का उद्देश्य बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करना था।इसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग ले कर केंद्र सरकार की खेलो इंडिया अभियान को सराहा ओर खेल के प्रति जागरूक करने की शपथ ली। उल्लेखनीय है कि शारदा फाउंडेशन और डीएवी गाँधीनगर स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया था। इस दस दिवसीय समर कैंप का समापन डीएवी गांधीनगर स्कूल प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य एस के सिन्हा, समाजसेवी राजीव रंजन ,शेर खान ने संयुक्त रूप से सफल खिलाड़ियो को सर्टिफिकेट देकर 10 दिवसीय समर कैम्प का समापन किया। 

This post has already been read 5772 times!

Sharing this

Related posts