उपायुक्त ने चुनाव को लेकर पदाधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

रांची। रांची के उपायुक्त व जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को गठित विभिन्न कोषांगों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने चुनाव की तैयारियों से संबंधित अबतक किये गये कार्यों की समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन का निर्देश देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विभिन्न चेक प्वाइंट पर एसएसटी द्वारा की जा रही वाहनों की जांच की वीडियोग्राफी जरूर करायें। उपनिर्वाचन पदाधिकारी को उन्होंने सभी एसएसटी/एफएसटी को पहचान पर निर्गत करने को कहा। उपायुक्त ने होर्डिंग्स रिमूवल की भी जानकारी ली। उपायुक्त ने सभी आरओ को कम्यूनिकेशन प्लान और कलस्टर प्लान की रिपोर्ट कम्पाइल करने का निदेश दिया। साथ ही सभी आरओ को बूथों पर मिनिमम एस्योर्ड फैसिलिटी से संबंधित प्रमाणपत्र सीओ से लेने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी आरओ को कहा कि एकबार फिर से फोटो वोटर स्लिप डिस्ट्रीब्यूशन प्लान देख लें।

 उपायुक्त ने सभी आरओ से लो वोटर टर्न आउट और लो जेंडर रेशियो बूथों की संख्या की जानकारी ली और क्षेत्रवार रिपोर्ट कम्पाइल करने को कहा। साथ ही उन्होंने मतदाता मित्र की सूची फाइनल कर उन्हें ट्रेनिंग देने का भी निर्देश दिया। वाहन कोषांग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कोषांग के वरीय पदाधिकारी को वाहनों को उपलब्ध करने को कहा। पदाधिकारी को रे ने रुट चार्ट प्लान की तैयारी और वेरिफिकेशन के साथ वाहनों में फ्लैक्स लगाने के भी निदेश दिये। सभी आरओ से बूथों में वनरेबिलिटी मैपिंग की रिपोर्ट की जानकारी ली। उन्होंने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार आदि से संबंधित आवेदनों की अद्यतन रिपोर्ट ली और आवेदनों को निष्पादित करने को कहा। आय व्यय कोषांग की समीक्षा की दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने एक्पेंडीचर ऑब्जर्वर की फर्स्ट रिपोर्ट की जानकारी ली।

रे ने एडीपीओ को सभी स्कूलों में इलेक्टोरल लिटरेसी का गठन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही  मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप एक्टिविटी बढ़ाने, सी-विजील ऐप, वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 का व्यापक प्रचार-प्रसार का भी निर्देश दिया। बैठक में उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल, एसडीओ लोकेश मिश्रा, एसएसपी अनीश गुप्ता, सिटी एसपी सौरभ, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी बिपिन बिहारी, सभी आरओ और कोषांग के वरीय प्रभारी,नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

This post has already been read 7182 times!

Sharing this

Related posts