पिछले से काफी अलग है मैजूदा वायरस- डॉ. गिरीश अग्रवाल

रायपुर : रायपुर के जानेमाने चेस्ट फिजिशियन डॉ. गिरीश अग्रवाल ने एक वीडियो के माध्यम से बताया है कि, मौजूदा कोरोना वायरस पिछले वाले से काफी अलग है। बतौर डॉ. अग्रवाल ‘इस नए वायरस में जो बदलाव आए हैं, नतीजतन अब कोरोना मरीज को बहुत तेज बुखार आ रहा है, जो कि 8 से 10 दिन या 11-12 दिन तक भी रह सकता है। इससे पूरा शरीर टूट जाता है, पसीने आते हैं। इस नए वायरस के साथ लोगों में डायरिया, सिरदर्द और आंखों में दर्द की भी समस्या देखी जा रही है। वायरस के बारे में जानकारी साझा करते हुए डॉ. अग्रवाल ने बताया कि, पिछले साल ऐसा देखने में आया था कि, कोरोना वायरस बुजुर्गों को अधिक संक्रमित कर रहा था और उनके लिए घातक साबित हो रहा था। अब कम उम्र के लोग भी इसके शिकार हो रहे हैं। हाल ही में ऐसा देखने में आया कि, कोरोना महामारी का हॉटस्पॉट बने महाराष्ट्र और दिल्ली में जो कोरोना के मरीज आ रहे हैं, उनमें से 65 फीसदी मरीज 45 साल से कम उम्र के हैं। स्वास्थ्य मामलो के जानकारों का कहना है कि ब्राजील के अस्पतालों के इंटेन्सिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती कोरोना के मरीजों में से अधिकतर की उम्र 40 साल से कम है। सिर्फ यही नहीं, डॉ. गिरीश अग्रवाल कहते हैं कि, यह नया वायरस इस बार बच्चों को भी संक्रमित कर रहा है। सबसे खतरनाक बात ये है कि बच्चों में बड़ों में और बड़ों से बच्चों में भी ये संक्रमण फैल रहा है। भारत की अगर बात करें तो यहां कोरोना की दूसरी लहर काफी तेज है। देश में एक दिन में मिलने वाले संक्रमण के मामलों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख,17 हजार,353 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1 करोड़,42 लाख,91 हजार,917 है गई है। इस दौरान मौत के 1 हजार,185 नए मामलों के बाद मरने वालों की 1 लाख,74 हजार,308 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15 लाख,69 हजार,743 है। डिस्चार्ज हुए कुल मरीज 1 करोड़,25 लाख,47 हजार,866 हैं। इसी के साथ भारत अब ब्राजील को पीछे छोड़कर दुनिया का दूसरा सबसे संक्रमित देश बन गया है। पहसे स्थान पर अभी भी अमेरिका ही है।
पैनिक होने कि जरूरत नही  डॉ. अग्रवाल ने अपने विडीओ संदेश में बताया कि, कोरोना संक्रमण के माले में  पैनिक होने कि जरूरत नही है। यदि आप के संपर्क में कोई व्यक्ति पॉजीटिव आता है तो तुरंत टेस्ट करने की जरूरत नही है। यह वायरस संक्रमण के बाद 3 से 4 दिन में अपना असर दिखाता है। इसके चलते तुरंत की गई आप की टेस्ट निगेटीव आने की संभावना है। इसलिए डॉ. अग्रवाल ने सलाह दी है कि, किसी नजदीकी व्यक्ति को संक्रमण होने के 2 से 3 दिन बाद टेस्ट करना चाहिए। यदि टेस्ट पॉजीटिव आती है तो पैनिक होने कि जरूरत नही है। मरिज डॉक्टर की सलाह से आईसोलेट हो कर घर पर ही अपना इलाज कर सकते हैं। 

This post has already been read 4486 times!

Sharing this

Related posts