धनबाद । धनबाद जिले के गोविंंदपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसलेे बुलंद हैंं। ताजा घटनाक्रम में बैंक ऑफ इंडिया की आमाघाट शाखा का शटर तोड़कर अपराधियों ने 2 लाख 70 हजार रुपये की चाेरी कर ली। पुलिस मामले की जांच पड़ताल की रही है।बताया गया कि मंगलवार की रात चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले अपराधियों ने बैंक के सीसीटीवी से जुड़े सभी तार काट दिए। इसके अलावा स्ट्रांग रूम को तोड़कर वहां से 2 लाख 70 हजार रुपये के सिक्केे निकाल ले गए।
घटना की जानकारी तब मिली जब बुधवार को जनरेटर ऑपरेटर मनु कुमार तूरी सुबह बैंक खुलने से पूर्व पहुंचा तो देखा कि शटर टूटा था। उसने घटना की जानकारी बैंक के पदाधिकारियों और पुलिस को दी। चोरी के बाद बैंक आमजनों के लिए बंद कर दिया गया। सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार दलबल के साथ पहुंच गए और घटना की जांच शुरू की। नोटों की गिनती के बाद पता चला कि 2 लाख 70 हजार रुपये के सिक्के गायब है।
इसके अलावा अन्य पैसे सुरक्षित है। बैंक के पदाधिकारियों ने बैंक को सुरक्षित करने के लिए सुरक्षित जगह पर बैंक को स्थानान्तरित करने के साथ-साथ आंतरिक और बाह्य सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि बीती रात 2 बजे तक बैंक के आसपास वह स्वयं गश्त पर मौजूद थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की धर पकड़ की जाएगी। शाखा प्रबंधक सपन घोष ने बताया कि इससे पहले भी अपराधियों ने इस तरह की छोटी-छोटी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था, जबकि इनके समय में यह पहली घटना है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।हिन्दुस्थान समाचार / बिमल /सुभाष
This post has already been read 6742 times!