कांग्रेस की 30 नवंबर को ‘भारत बचाओ’ रैली

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था तथा किसानों की बदहाली जैसी स्थितियों के विरुद्ध पार्टी देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित विरोध प्रदर्शनों के बाद अब 30 नवंबर को दिल्ली में ‘भारत बचोओ’ रैली का आयोजन करेगी।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल तथा पार्टी के संचार विभाग के प्रवक्ता रणदीपसिंह सुरजेवाला ने शनिवार को यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी ने देश के सभी हिस्सों में मोदी सरकार की नीतियों के विरुद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया था और अब करीब 60 प्रतिशत हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में अभी विरोध प्रदर्शन आयोजित नहीं हुए हैं और लोगों को इससे नहीं जोड़ा गया है उन राज्यों के कांग्रेस नेताओं तथा प्रभारियों को 25 नवंबर तक विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम तथा रैली आयोजित करने को कहा गया है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी महासचिवों, प्रभारियों, सहयोगी संगठनों, प्रदेश अध्यक्षों तथा कांग्रेस विधयक दल के नेताओं की बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 नवंबर को ‘भारत बचाओ’ रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि 30 नवंबर के बाद भी पार्टी का यह आंदोलन जारी रहेगा। यह अत्यंत दुखद स्थिति है कि इस सरकार की गलत नीतियों ने देश को बदहाली में धकेल दिया है। यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा और सोमवार से हाने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में भी इस मामले काे उठाया जाएगा।

This post has already been read 5734 times!

Sharing this

Related posts