नये साल की शुरूआत राज्यकर्मियों के लिए तंगी में बीतने की आशंका : सरयू राय

रांची। झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय ने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारियों के नवम्बर माह का वेतन मद का पैसा अभी-अभी राज्य के कोषागार में आया है और महीने का 15 दिन बीत जाने के बाद अब उन्हें वेतन मिलेगा।

राय ने सोमवार को कहा कि ऐसा इसलिये हुआ है कि सरकार के ख़ज़ाना पर लालबत्ती जल गई है और पिछले डेढ़ साल से ऐसा हो रहा है कि महीने का 20 तारीख़ के बाद वित्त विभाग का पूरा महकमा सभी आवश्यक भुगतान रोककर ख़ज़ाना में पैसा जमा करता रहता है ताकि अगले महीने के शुरू होते ही कर्मचारियों को वेतन दिया जा सके। उन्होंने कहा कि पहले तो दो-चार दिन की देरी पर राज्यकर्मियों को वेतन मिल जाता था। लेकिन दिसम्बर माह के 15 दिन बाद भी वेतन नहीं दिया जा सका है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दिसम्बर माह का वेतन राज्यकर्मियों को कब मिलेगा यह नहीं कहा जा सकता है और नये साल 2020 की शुरुआत तंगी में बीतने की आशंका है।

राय ने कहा कि विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में राज्य सरकार को इस बारे में जनता के सामने स्पष्टीकरण देना चाहिये कि क्यों नहीं राज्य के वित्तमंत्री जो स्वयं मुख्यमंत्री हैं, को बर्खास्त कर दिया जाय। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को भी जवाब देना चाहिये कि सरकारी ख़ज़ाने का पैसा आख़िर जा कहाँ रहा है।

This post has already been read 6814 times!

Sharing this

Related posts