थैंक्स गिविंग़ पर्व: बर्फ़बारी में 2 की मौत, सैकड़ों उड़ानें रद्द

लॉस एंजेल्स। अमेरिका के दो तिहाई राज्यों में बर्फ़बारी और शीत लहर के बावजूद करोड़ों लोगों ने थैंक्स गिविंग़ पर्व सोल्लास मनाया। देश के पश्चिमी तट से उठे भयंकर दोहरे बर्फ़ीले तूफ़ान, शीत लहर और दिन भर की बरसात के कारण क़रीब दो करोड़ लोगों को यात्रा में फंसे होने अथवा समय पर मित्र रिश्तेदारों के घर नहीं पहुंच पाने के कारण टर्की पकाने और खाने खिलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। गुरुवार की सायं तक बर्फ़बारी में दो व्यक्तियों की  मृत्यु की सूचना है । इसके अलावा एक यात्री बस सड़क पर भारी फिसलन के कारण घूम कर पलट गई। इसमें 25 लोग सवार थे। इनमें कितने लोगों को चोटें आई हैं, पता नहीं चल पाया है।  न्यू हैंप्शायर, मेन और वरमोंट राज्यों की रिहायशी बस्तियों में तीन लाख से अधिक घरों में बिजली नहीं होने से लाखों लोग  गिविंग़ पर्व का पूरा आनंद नहीं उठा पाए।  इसके बावजूद न्यूयॉर्क में एतिहासिक मैसी परेड तेज़ हवाओं के बावजूद धूमधाम से निकाली गयी।  मिशिगन में 48 वर्षीय एक महिला अपनी कार पर नियंत्रण नहीं कर सकी और एक ट्रक में जा भिड़ी। दूसरे व्यक्ति की मृत्यु डेनेवर के क़रीब हुई। पश्चिमी तट से हो कर मिड वेस्ट होते हुए पूर्व की ओर बढ़ रहे बर्फ़ीले तूफ़ान के बीच केलिफ़ोर्निया की पहाड़ियां बर्फ़ से ढकी रहीं। इसके साथ ही शीत लहर और बरसात ने लोगों को घरों में बंद रहने पर मजबूर किया। केलिफ़ोर्निया में तेज़ हवाओं के कारण सड़कों पर पेड़ों के टूट कर गिरने से यात्रियों को घंटों  ट्रैफ़िक में फंसे होने पर मजबूर होना पड़ा। मिड वेस्ट में इलिनोईस, मिनिया पोलिस, विस्कोणसिन में नौ से बारह इंच बर्फ़ पड़ी। डेनेवर राज्य बर्फ़बारी से ज़्यादा प्रभावित रहा। यहां से दो सौ उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। एक हज़ार लोगों को रात डेनेवर हवाई अड्डे पर गुज़ारनी पड़ी। शिकागो के ओ हरे इंटर नेशनल एयर पोर्ट पर गुरुवार को भी 1600 उड़ानें देरी से रवाना हो पाईं।

This post has already been read 6215 times!

Sharing this

Related posts