कोलकाता। कोलकाता के पोर्ट प्रशासनिक विभाग अंतर्गत खिदिरपुर क्षेत्र के एक सदियों पुराने स्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाओं के नाम पर तमाम तरह की संदिग्ध चिट्ठियां आ रही हैं। इसमें से कुछ चिट्ठी जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) नामक प्रतिबंधित आतंकी संगठन के नाम से आ रही हैं तो कुछ अनजान शख्स के नाम से। सूत्रों के अनुसार स्कूल के प्रधान शिक्षक से लेकर साधारण शिक्षकों तक के नाम कई तरह के आरोप वाली चिट्टियां आई हैं। विगत कई दिनों से लगातार ऐसा हो रहा है जिसके कारण शिक्षक ढंग से पठन-पाठन का काम नहीं कर पा रहे हैं।
उन्हें जांच में सहयोग करने हेतु वाटगंज थाना और लॉर्ड सिन्हा रोड स्थित पुलिस के स्पेशल ब्रांच में हाजिर होना पड़ रहा है। घटना खिदिरपुर एकेडमी नाम के स्कूल की है। यहां 13 शिक्षक -शिक्षिकाओं के नाम पर धमकी भरी चिट्ठी आई है। हरेक चिट्ठी मिलने पर शिक्षकों की ओर से पुलिस को जानकारी दी जा रही है और उसमें ऐसी बातें रहती हैं कि पुलिस नजरअंदाज भी नहीं कर सकती। परेशान होकर कई शिक्षक स्कूल नहीं आ रहे हैं जिससे पढ़ाई बाधित हो रही है।
एक शिक्षक ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि उनके नाम एक चिट्ठी आई जो कथित तौर पर आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन की ओर से भेजी गई थी। उसमें इस बात का दावा किया गया था कि वह शिक्षक हुगली जिले के खानाकुल से छात्रों को लाकर स्कूल में आतंकवाद का पाठ पढ़ाते हैं। उन्हें आतंकी प्रशिक्षण भी देते हैं। इस चिट्ठी के मिलने पर जानबूझकर छिपाया भी नहीं जा सकता था इसलिए पुलिस को सौंपा गया।
चूंकि मामला आतंकवाद से जुड़ने का है इसलिए पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। एक अन्य शिक्षक ने बताया कि उनके खिलाफ चिट्ठी आई जिसमें आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हत्या की साजिश रची है। यह चिट्ठी भी पुलिस को दी गई क्योंकि मामला मुख्यमंत्री से जुड़ा हुआ था। इसलिए इसमें जांच में सहयोग करना मजबूरी है। लॉर्ड सिन्हा रोड में स्पेशल ब्रांच का दफ्तर है। वहां जाकर पूछताछ में सहयोग करनी पड़ रही है। किससे मिले, किसी से दुश्मनी है या नहीं, किसी संदिग्ध शख्स से मिले हैं या नहीं आदि के बारे में बताना पड़ रहा है। स्कूल की शिक्षिकाओं के खिलाफ चिट्ठी आई है जिसमें उनपर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं।
अब स्कूल की ओर से सामूहिक तौर पर वाट गंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर जांच की मांग की गई है। थाने के एक अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि स्कूल का कोई व्यक्ति इस चिट्ठी को भेज रहा है। लेकिन कौन है, इसका पता नहीं चल सका है। मामले की जांच जारी है जल्द ही आरोपित को धर दबोचा जाएगा।
This post has already been read 7105 times!