‘टीम इंडिया में भी कई कमजोरियां, ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी कड़ी चुनौती’

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया पूर्व कप्तान एलेन बोर्डर का मानना है कि भारत अपनी कुछ कमजोरियों के बावजूद रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व कप मैच में कड़ी चुनौती पेश करेगा। ऑस्ट्रेलिया अभी शानदार फार्म में है। उसने अपने पिछले दस वनडे मैच जीते हैं जिनमें भारत के खिलाफ मार्च में दर्ज की गयी तीन वनडे मैचों की जीत भी शामिल हैं। खराब घरेलू सीरीज के बाद वापसी करते हुए कंगारू टीम ने विराट कोहली की टीम को 3-2 से हराया था। भारत ने अपने पहले मैच में भले ही दक्षिण अफ्रीका को आसानी से हराया लेकिन बॉर्डर का मानना है कि इसे विश्वसनीय प्रदर्शन नहीं माना जा सकता है। बॉर्डर ने आईसीसी के लिए अपने कालम में लिखा है, ‘‘उस दिन (5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच) वो बमुश्किल जीत पाए थे। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन उन्होंने पर्याप्त रन नहीं बनाए थे और फिर रोहित शर्मा भारतीय पारी संवारने में सफल रहे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत की भी कुछ कमजोरियां हैं लेकिन उसके पास रोहित, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे विश्वस्तरीय क्रिकेटर भी हैं। ये एक अच्छी टीम है।’’ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि भारत के खिलाफ मैच से ऑस्ट्रेलिया को अपनी वास्तविक स्थिति का पता लगेगा। एरोन फिंच की अगुवाई वाली टीम ने पहले दो मैचों में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज को हराया। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए बिना मैच जीत सकते हैं तो स्वाभाविक है कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहते हैं। अब यही समय है और भारत के खिलाफ अगला मुकाबला कड़ा होगा। ये ऑस्ट्रेलिया के लिए कड़ी चुनौती है लेकिन एक बार वे जब दो अच्छी टीमों का सामना कर लेंगे तो उन्हें टूर्नामेंट में अपनी स्थिति का सही पता चल जाएगा।’’

This post has already been read 7740 times!

Sharing this

Related posts