नई दिल्ली। टाटा पावर ने सोमवार को बताया कि उसे गुजरात ऊर्जा विकास निगम लि. से धोलेरा सौर विद्युत पार्क में 250 मेगावॉट क्षमता की एक सौर परियोजना का ठेका मिला है। कंपनी की अनुषंगी इकाई टीपीआरईएल यह परियोजना स्थापित और परिचालित करेगी। यह कंपनी नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में काम करती है। इससे पहले इसे गुजरात ऊर्जा विकास निगम से मई में रघनेसदा सौर ऊर्जा पार्क की 100 मेगावॉट की परियोजना मिली थी। टाटा पावर ने वक्तव्य में कहा कि उसकी अनुषंगी को धोलेरा परियोजना का पत्र 25 जुलाई को मिला। इस परियोजना की बिजली की बिक्री 25 साल तक गुजरात ऊर्जा विकास निगम को की जाएगी। इसके लिए दोनों पक्ष विद्युत क्रय समझौते (पीपीए) के अनुसार कार्य करेंगे। इस परियोजना की निविदा जनवरी में जारी की गयी थी। पीपीए अनुबंध होने के बाद इसे 15 माह में चालू करने का लक्ष्य है। इस अनुबंध के साथ टीपीआरईएल के पास जगह जगह कुल 650 मेगावॉट की परियेाजनाएं निर्माणाधीन होंगी।
This post has already been read 6324 times!