इंसाफ मिलने तक लड़ती रहेंगी तनुश्री दत्ता

मुंबई। यौन उत्पीड़न के खिलाफ मीटू अभियान शुरु करने वाली ऐक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर से खबरों में आ गए है, वजह है तनुश्री विदेश से वापस आ गई हैं। वापसी के बाद तनुश्री ने मीडिया से हुई बातचीत में साफ कर दिया है कि उनकी यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता। बीते दिनों ऐक्ट्रेस ने इस मामले पर मुंबई पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। तनुश्री ने कहा कि, ‘देखिए इंसाफ तो हमेशा होता है, अब इंसाफ की जो परिभाषा हमारे जहन में है, वह हो या न हो, लेकिन इंसाफ तो होता है, यह प्रकृति का नियम है। कुदरत ही इंसाफ करता है, एक तरीके से नहीं तो दूसरे तरीके से होगा। जहां बात कानूनी इंसाफ की है, मैंने अपना केस ऑन रखा है, जब तक मुझे एक लेवल की संतुष्टि और इंसाफ नहीं मिलेगा मैं इस लड़ाई को लगातार लड़ूंगी।’ वहीं, अन्य विक्टिम्स के बारे में तनुश्री कहती हैं, ‘रही बात बाकी विक्टिम्स की तो अब मैं उनको यह तो नहीं कह सकती कि वह भी मेरी तरह फाइट करें। सबका अपना निर्णय है, सबकी अपनी क्षमता है, अपना पर्सनल स्ट्रेंथ है, जो अलग-अलग है। हमारे देश में कानूनी लड़ाई लड़ना हर किसी के बस की बात नहीं है। मैं जो कर सकती हूं, वह कर रही हूं, जो कुछ नहीं कर पा रहे उन्हें कुछ नहीं कहूंगी।’ हाल ही में तनुश्री के ऐक्टिंग में वापसी करने की खबर पर तनु ने कहा, ‘मैं धीरे-धीरे क्रिऐटिव मतलब अपने म्यूजिक, डांस और ऐक्टिंग में भी आ रही हूं। मैं मल्टीटास्कर हूं। अगर सामने वालों को लगता है कि उन्होंने मुझे भगा दिया तो मैं गई जरूर थी, लेकिन अब बहुत सारा इन्फॉर्मेशन का पिटारा लेकर लौटी हूं, ताकि मेरी जैसी हालत में जो लोग हैं, उनकी इमोशनली और मानसिक रूप से कुछ मदद कर सकूं।’

This post has already been read 7055 times!

Sharing this

Related posts