मुम्बई। अपने दौर की नामी हीरोइन और अभिनेत्री काजोल की मां तनुजा इन दिनों बीमार हैं। मुंबई के बांद्रा इलाके के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। बुधवार को काजोल अपनी मां को देखने पहुचीं। मिली जानकारी के मुताबिक काजोल एक घंटे तक अपनी मां के पास रहीं।
अभी तक ये जानकारी नहीं मिली है कि तनुजा को क्या बीमारी है। काजोल का अपनी मां को देखने आना इसलिये अहम है कि दो दिन पहले ही उनके ससुर और अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन हुआ है और उनका ससुराल पक्ष शोकमग्न है। बताया जाता है कि तनुजा की देखभाल उनकी छोटी बेटी तनीषा कर रही हैं। तनुजा को पिछली बार अजय देवगन की फ़िल्म सन ऑफ सरदार में देखा गया था।
This post has already been read 10233 times!