योग कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें : दीपक प्रकाश

रांची। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा है। यह लोगों के लिए वरदान है, इससे दिमाग और शरीर का संतुलन बना रहता है। वे गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस संस्कृति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से 2014 से यूएनओ ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का फैसला किया। यूएनओ में भारत के प्रस्ताव के समर्थन में 177 देशों ने समर्थन किया था। प्रकाश ने पार्टी कार्यकर्ताओं से इसमें हिस्सा लेने की अपनी करते हुए बताया कि इसमें भाग लेने के लिए 12 जून से कार्यकर्ता ऑनलाइन पंजीयन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर लोग समाज की बेहतरी और राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए लोग योग करें। प्रेसवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रांची मेें होनेवाले मुख्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को यहां पहुंच जाएंगे।

This post has already been read 7086 times!

Sharing this

Related posts