पश्चिमी सिंहभूम। जिले के नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र के दलकी गांव में शनिवार की देर रात चंद्रमोहन तिर्की की नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने की सूचना है. हत्या को लेकर दलकी गांव के लौग खौफ में हैं. घटना कि सूचना मिलने के बाद गोईलकेरा व मनोहरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.चंद्रमोहन तिर्की वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव में लड़ा था और दूसरे नबंर पर था. इस सबंध में मनोहरपुर एसडीपीओ नें घटना की पुष्टी की है. इसे भी देखे : Deoghar : शराब पीने…
Read More