सुषमा ने राहुल को दी मर्यादित भाषा इस्तेमाल करने की सलाह

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संरक्षक लालकृष्ण आडवाणी को ‘अपमानित’ करने के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोप पर पलटवार करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी को अपनी भाषा में मर्यादा रखनी चाहिए। सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, ”राहुल जी – अडवाणी जी हमारे पिता तुल्य हैं। आपके बयान ने हमें बहुत आहत किया है। कृपया भाषा की मर्यादा रखने की कोशिश करें।” राहुल गांधी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर में अपने भाषण में कहा था, ”नरेन्द्र मोदी हिन्दू धर्म के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने गुरु लालकृष्ण आडवाणी के साथ जो किया है, उसे देखें। उन्होंने न केवल श्री आडवाणी का अपमान किया, बल्कि उन्हें जूते से पीटा और भाजपा के मंच से दूर कर दिया। क्या यही हिन्दू धर्म सिखाता है।” उल्लेखनीय है कि इस साल पार्टी ने लालकृष्ण आडवाणी के स्थान पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को गांधीनगर से उम्मीदवार के रूप में उतारा है।

This post has already been read 10749 times!

Sharing this

Related posts