फिल्म ‘बाला’ और ‘उजड़ा चमन’ के बीच विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली आयुष्मान खुराना की फ़िल्म “बाला” का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। फिल्म “उजड़ा चमन” के निर्देशक अभिषेक पाठक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर चार नवम्बर को सुनवाई करेगा। याचिका में कहा गया है कि “बाला” फिल्म के निर्देशक दिनेश विजॉन ने कॉपीराइट्स कानून का उल्लंघन किया है। अभिषेक पाठक का कहना है कि उनकी फिल्म कन्नड़ फिल्म Ondu Motteye Kathe की रीमेक है और उनके पास मूल फिल्म के कॉपीराइट हैं। उनका कहना है कि दोनों फिल्मों में काफी समानता है। अभिषेक पाठक इसके पहले बांबे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं।

This post has already been read 9265 times!

Sharing this

Related posts