रांची : एक बार फिर से रांची में मॉनसून मेहरबान होने जा रहा है। अगले पांच दिनों तक आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। धूप नहीं निकलेगी। 5 से 9 अगस्त को हल्की बारिश भी होगी, लेकिन 10 और 11 अगस्त को गरज के साथ झमाझम बारिश होगी। इस दौरान अधिक्तम तापमान 26.6 डिग्री रहेगा, जो सामान्य से तीन डिग्री रहने की उम्मीद है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आस-पास रहेगा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहेगा।
बीते सप्ताह रिकॉर्ड बारिश में डूब गए थे कई इलाके
बीते सप्ताह लगातार तीन दिनों तक हुई रिकॉर्ड बारिश के कारण राजधानी के कई इलाके डूब गए थे। पुंदाग स्थित एक्लव्य टॉवर की पार्किंग में 6 फीट पानी भर गया था, जिसके चलते यहां रहने वाले 70 परिवार घर में कैद हो गए थे। चार दिनों तक बिना बिजली के गुजारा करना पड़ा था। अभी भी एक्लव्य अपार्टमेंट के पार्किंग में पानी भरा हुआ है।
इसी तरह पंडरा इलाके में एक बैंक की शाखा के अंदर पानी घुस गया था, जिससे बैंक बंद करना पड़ गया था। इसके अलावा वीआईपी रोड कहे जाने वाली हरमू बाइपास सड़क के जल जमाव से अरगोड़ा चौक के पास बंद करना पड़ गया था। इसके अलावा सर्कुलर रोड, विद्या नगर, डेली मार्केट, चडरी, रातू रोड समेत दर्जनों मोहल्ले में पानी घुस गया था।
This post has already been read 10635 times!