सुपरहीरो के रूप में नज़र आई सनी लियोनी, देखे वीडियो

मुंबई। सनी लियोनी अक्सर अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक सुपरहीरो के लुक में नजर आ रही हैं. इस सुपरहीरो के किरदार को कोर का नाम दिया गया है. वह इसमें उड़ने वाली कार चलाते और सुपर गैजेट का इस्तेमाल करती दिख रही हैं.

सनी ने कहा कि सुपरहीरो का कॉन्सेप्ट कुछ ऐसा है जिसे लेकर मैं और डेनियल काफी लंबे समय से सोच रहे हैं. इसी के चलते सुपरहीरो कोर का जन्म हुआ है ताकि वो सभी बुराइयों का खात्मा कर सके. गौरतलब है कि सनी ने सालों पहले सुपरहीरो फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि ये बेहद दिलचस्प होगा अगर उन्हें किसी सुपरहीरो फिल्म में काम करने का मौका मिले और उनकी लेटेस्ट वीडियो के साथ ही उनकी ख्वाहिश पूरी होती दिख रही है.

इस वीडियो में सनी के कॉस्ट्यूम्स और सेट्स काफी हद तक मशहूर फिल्म दि मैट्रिक्स जैसे लग रहे हैं. सनी वीडियो में शहर को बचाने की कोशिश में लगी हैं और वे अपनी सुपरकार में शहर में घूमती हैं. इस वीडियो का बैकग्राउंड म्यूजिक उनके हसबेंड डेनियल वेबर ने दिया है. यह वीडियो सनसिटी मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का है. इसे सनी लियोनी ने ही प्रोड्यूस किया है. इस वीडियो को एक दिन में 4.5 लाख लोग लाइक कर चुके हैं.

सनी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2011 में डेनियल वेबर से शादी की थी और साल 2017 में निशा को गोद लिया था. सनी लियोनी और डेनियल साल 2018 में सेरोगेसी के जरिए दो जुड़वा बच्चों के पैरेंट्स बने थे. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मोतीचूर चकनाचूर फिल्म में आइटम सॉन्ग परफॉर्म करती दिखेंगी. अब वे तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू करने की तैयारी में हैं. इससे पहले वे नेपाली फिल्मों में भी अपना डेब्यू कर चुकी हैं.

This post has already been read 6771 times!

Sharing this

Related posts