न्यूयार्क। भारतीय युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के मुख्य दौर में जगह बना ली है। अब अमेरिकी ओपन के पहले दौर में सुमित का सामना स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर से होगा।
नागल ने क्वालीफाइंग राउंड के आखिरी मुकाबले में ब्राजील के जोआओ मेनेजेस को 5-7, 6-4, 6-3 से हराया। इसी के साथ ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई करने वाले 25 साल के नागल सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए हैं।
यह ग्रैंड स्लैम में नागल की पहली उपस्थिति होगी। नागल ने इससे पहले वर्ष 2015 में विंबलडन में लड़कों के वर्ग का युगल खिताब जीता था। नागल अमेरिकी ओपन 2019 के पुरुष एकल वर्ग में हिस्सा लेने वाले दूसरे भारतीय होंगे। नागल से पहले प्रजनेश गुणेश्वरन ने स्वत: योग्यता हासिल करते हुए टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था।
1998 के बाद यह पहली बार है जब दो भारतीय एक ग्रैंड स्लैम के पुरुष एकल में भाग लेंगे। 1998 के विंबलडन टूर्नामेंट में लिएंडर पेस और महेश भूपति ने एकल स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
प्रजनेश गुणेश्वरन साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के पहले दौर में सोमवार को रूस के डेनिल मेदवेदेव का सामना करेंगे,जबकि नागल 27 अगस्त को फेडरर का सामना करेंगे।
This post has already been read 6146 times!