हजारीबाग। हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी में लॉज में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र प्रिंस कुमार (16) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि वह संत स्टीफन स्कूल में 10वीं का छात्र था।
वह हजारीबाग के चौपारण के नावडीह का रहने वाला था। सूत्रों के अनुसार प्रिंस कुमार ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
This post has already been read 7354 times!