सिडनी। दक्षिण प्रशांत महासागरीय देश वानूआतू में सोमवार तड़के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये। अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण केंद्र के अनुसार स्थानीय समय के अनुसार तड़के लगभग दो बजे महसूस किये गये। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गयी। भूकंप का केंद्र 19.0408 दक्षिणी अक्षांश तथा 169.4528 पूर्वी देशांतर पर सतह से 226.08 किलोमीटर की गहराई में था। इससे लगभग 12 घंटे पहले वानूआतू तट से लगभग 91 दूर 4.5 तीव्रतावाले भूकंप के झटके किये गये थे। भूकंप के बाद अब तक सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गयी है।
This post has already been read 5576 times!