स्ट्रीट डांसर 3 डी की शूटिंग पूरी, वरुण ने शेयर किया इमोशनल वीडियो

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर पिछले कुछ समय से अपनी आने वाली फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी की शूटिंग में बिजी थे,लेकिन अब इसकी शूटिंग खत्म हो गई है। ये जानकारी खुद एक्टर वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फिल्म के लिए वरुण धवन ने काफी मेहनत की है। फिल्म के लीड एक्टर वरुण धवन फिल्म के को-स्टार्स से दूर होने पर भावुक हो गए। वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एबीसीडी 2 से लेकर स्ट्रीट डांसर फिल्म तक के कुछ अनदेखे सीन्स शेयर किए हैं। वरुण धवन ने कैप्शन में लिखा कि अपने सफर को लेकर मेरी कुछ चीजें बहुत व्यक्तिगत हैं। क्रेजी क्रू के साथ इस फिल्म को बनाते समय धमाल मच गया। एक्टर वरुण धवन फिल्म को लेकर काफी क्रेजी हैं। फिल्म में वरुण और श्रद्धा के अलावा नोरा फतेही, शक्ति मोहन और प्रभुदेवा भी नजर आएंगे। फिल्म के प्रोड्यूस भूषण कुमार हैं। फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी को 24 जनवरी, 2020 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग लंदन, मुंबई और दुबई में हुई है।

This post has already been read 5756 times!

Sharing this

Related posts