रांची : लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ बने महागठबन्धन को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. इस महागठबन्धन में शामिल सभी दलों ने माना है कि इस एकजुटता का फायदा लोकसभा चुनाव में नहीं मिला है जिसके बाद सभी दल आगे की रणनीति तय करने में जुटे हुए हैं. इस बीच कांग्रेस जिसने लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की अगुवाई की थी, का कहना है कि विधानसभा चुनाव में भी पार्टी इसकी पक्षधर है, लेकिन बात नहीं बनी, तो पार्टी अकेले भी चुनाव में जा सकती है.
त नहीं बनी, तो कांग्रेस अकेले भी चुनाव लड़ने में सक्षम है : राजेश ठाकुर
झारखण्ड में कांग्रेस इन दिनों आपसी कलह के साथ इस बात पर भी परेशान हैं कि विधानसभा चुनाव महागठबन्धन के तहत लड़ने या अकेले. कांग्रेस की सहयोगी दलों की बैठकों में भी गठबंधन नहीं होने की बात हो रही है. उधर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने भी जिलाध्यक्षों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है. हालांकि कांग्रेस यह कह रही है कि पार्टी सबको साथ लेकर चलने को तैयार है. इस संबंध में पार्टी के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने ये भी कहा है कि बात नहीं बनी, तो कांग्रेस अकेले भी चुनाव लड़ने में सक्षम है.
आज भी राज्य में महागठबंधन है : कांग्रेस
हालांकि कांग्रेस गठबंधन को लेकर कोई हड़बड़ी नहीं दिखाना चाहती, इसलिए पार्टी यह भी कह रही है कि आज भी राज्य में महागठबंधन है और जल्द सभी दल बैठक करके आगे की रणनीति तय करेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद का मानना है कि सभी दल एकजुट रहेंगे और मिलकर लड़ाई लड़ेंगे.
समीक्षा का दौर जारी
झारखण्ड में अगला 15 दिन महागठबन्धन की राजनीति के लिए अहम है. इस गठबंधन में शामिल दलों के में इन दिनों समीक्षा का दौर जारी है, ऐसे में इस समीक्षा से निकली बातों के आधार पर ही यह तय होगा कि महागठबंधन का भविष्य क्या होता है और ये पूरी तरह से कांग्रेस पर ही टिकी हुई है.
This post has already been read 7768 times!