एसएसपी ने दलबल के साथ न्यायालय परिसर में परखी सुरक्षा व्यवस्था

धनबाद। सतर्कता के चलते एसएसपी किशोर कौशल ने दलबल के साथ बुधवार को धनबाद न्यायालय परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा की व्यवस्था को परखा। निरीक्षण के दौरान एसएसपी कौशल ने न्यायालय परिसर में सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।

एसएसपी ने न्यायालय परिसर में जहां तहां पार्क किए गए वाहनों को देखकर नाराजगी भी जताई। एसएसपी कौशल ने निरीक्षण के बाद पत्रकारों को बताया कि धनबाद पुलिस ऐसी व्यवस्था करने जा रही है कि किसी भी प्रवेश द्वार से कोई शख्स बगैर सुरक्षा जांच के प्रवेश न कर सके।

वाहनों की पार्किंग को व्यवस्थित करने के विकल्पाेें पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि न्यायालय परिसर में कुछ प्वाइंट ऐसे हैं जहां से लोग बिना जांच के परिसर में प्रवेश कर सकते हैं। ऐसेे स्थानों पर पुलिस बल की तैनात की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि कई बार वीवीआइपी कैदियों, हार्डकोर नक्सलियों एवं बड़े अपराधियों की पेशी के वक्त पुलिस को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुलिस इन सभी बातों को ध्यान रखते हुए से न्यायालय परिसर में सुरक्षा की व्यवस्था करने पर विचार कर रही है।

This post has already been read 7837 times!

Sharing this

Related posts