- राजघाट जाकर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। इसके बाद राजपक्षे ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। राजपक्षे गुरुवार को अपनी पहली आधिकारिक तीन दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे थे। राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राजपक्षे की अगवानी की। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे को तीनों सेनाओं के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद राजपक्षे ने गार्ड का निरीक्षण भी किया। राजपक्षे ने बाद में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान वह श्रीलंका-भारत संबंधों को उच्च स्तर पर ले जाना चाहते हैं। दोनों देशों में लंबे समय से मित्रता है। हमें अपने लोगों के आर्थिक विकास और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है।
This post has already been read 6309 times!