धनबाद । बीआईटी सिंदरी के स्टार्टअप व इनोवेशन सेल द्वारा ‘भारत में स्टार्ट-अप्स के अवसर’ विषय पर विशेष वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिषेक राला थे जो वर्तमान में एप्पल, यूएसए में ग्लोबल मैनेजर, विनियमन एवं अनुपालन के पद पर कार्यरत हैं। उनका कार्य अनुभव 30 से अधिक देशों में रहा है।
श्री राला ने हार्वर्ड के बच्चों का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि बीआईटी सिंदरी के बच्चों के भीतर भी उतनी ही प्रतिभा है जितनी की विदेश के विश्वविद्यालयों में अध्यनरत छात्रों में है। स्टार्टअप के लिए, बस थोड़ा हट कर सोचने की आवश्यकता है, और उसी दिशा में लगातार काम करते रहने की ज़रूरत है। छात्रों ने श्री राला से ढ़ेरों सवाल पूछे।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. डी.के. सिंह ने की। उन्होंने छात्रों द्वारा स्टार्टअप से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तत्पश्चात स्टार्टअप व इनोवेशन सेल के प्रभारी प्रो डॉ. प्रकाश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि संस्थान में स्टार्टअप कल्चर को विकसित करने हेतु ई-सेल तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाता रहा है और यह कल्चर अब विकसित होता दिख रहा है।
इस मौके पर प्रो. इम्तियाज अहमद, प्रो. पंकज राय, प्रो. कासिफ अहमद काज़मी मौजूद थे। स्टार्टअप सेल एवं आईआईसी के सदस्य छात्रों ने कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन करवाया।
This post has already been read 6532 times!