रांची। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए सोमवार को रांची में विशेष कैंप का आयोजन किया गया।
रांची जिले के सभी 2771 मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप लगाए गए। कैंपों में नाम सुधार और बूथ चेंज के लिए भी मतदाता आवेदन दिये। शहरी क्षेत्र के बूथों में पहुंचने वाले मतदाताओं की संख्या बेहद कम देखी गयी लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में काफी संख्या में मतदाता बूथ पर दिखे।
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर रांची सहित राज्य के सभी बूथों में स्पेशल कैंप का आयोजन किया गया है। इसका उद्देश्य है कि वैसे सभी योग्य व्यक्तियों, जिनका निबंधन मतदाता सूची में नहीं हुआ है, अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
This post has already been read 6532 times!