COVID-19 के दूसरे लहर में मदद के लिए हर वक्त तैयार सोनू सूद (Sonu Sood) ने ट्विटर पर कहा है कि यह किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा बनने से कहीं बेहतर काम है। हम सो नहीं सकते जब हॉस्पिटल के बाहर बेड के लिए लोगों की लाइनें लगी हों। ये बाते लोगो को दिल में छु गई.
पिछले साल जब से कोरोना वायरस की गिरफ्त में देश में आया है, उसी समय से सोनू सूद (Sonu Sood) लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। पिछले साल जहां उन्होंने अपने घर से बाहर रह रहे लोगों को उनके घरों तक पहुंचने में मदद की, वहीं इस बार कोरोना से बेहाल हालात में वह मेडिकल सुविधाओं से लेकर इलाज की व्यवस्था में दिन-रात जुटे नजर आ रहे हैं। COVID-19 के दूसरे लहर में मदद के लिए हर वक्त तैयार सोनू सूद (Sonu Sood) ने ट्विटर पर कहा है कि
सोनू सूद (Sonu Sood) ने ट्वीट कर कहा है, ‘आधी रात को कई सारे कॉल्स के बाद यदि आप जरूरतमंदों के लिए बेड, कुछ लोगों के लिए ऑक्सिजन की व्यवस्था कर पाते हैं और उनकी जान बचा पाते हैं तो कसम से… यह 100 करोड़ वाली फिल्म का हिस्सा बनने से लाखों गुना अधिक संतुष्टि देने वाला होता है। हम सो नहीं सकते जब हॉस्पिटल के बाहर बेड के लिए लोगों की लाइनें लगी हों।’
हर खबर से रूबरू होने के लिए हमारे Facebook page से जुड़े.
This post has already been read 12955 times!