सिद्धू के बयान के लिए माफी मांगें सोनियाः संबित पात्रा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने करतारपुर कॉरिडोर पर नवजोत सिंह सिद्धू के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने रविवार को कहा कि करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर सिद्धू ने पाकिस्तान के मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई है ।

उल्लेखनीय है कि कि सिद्धू ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा था कि इमरान खान ने इसकी पहल करके इतिहास रच दिया है और सिखों का दिल जीत लिया है । इस पर प्रतिक्रिया देते हुए संबित पात्रा ने कहा चाहे नवजोत सिंह सिद्धू हो या सोनिया गांधी और राहुल गांधी की नेशनल हेराल्ड वो बार बार हिंदुस्तान के खिलाफ और कहीं न कहीं पाकिस्तान के पक्ष में बोलते आ रहे है।  हम चाहते है कि कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष इसके लिए माफी मांगें।

पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि करतारपुर कॉरिडोर और अयोध्या फैसले के ऊपर कांग्रेस का पाखंड उजागर हो गया है। है। उन्होंने कहा कि पहले सिद्धू ने करतारपुर जाकर इमरान की तारीफ की और दूसरी ओर कांग्रेस के मुखपत्र नेशनल हेराल्ड ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अपमान किया।

This post has already been read 7640 times!

Sharing this

Related posts